Nojoto: Largest Storytelling Platform

शस्त्र भी उनके पास है,नितियां भी हजार है । नही वो

शस्त्र भी उनके पास है,नितियां भी हजार है ।
नही वो कोई द्रोणाचार्य,ना वो चाणक्य के भाँति कोई महान है ।
ज्ञान रूपी दीपक से अपने,सबके जीवन को प्रकाशित करना उनका कार्य है 
साधरण सा दिखने वाला वो शख्स,हां वो शख्स मेरे आचार्य है।

जो सरलता से सिखाते हमको, लगता था उनका सरल स्वभाव है।
नही समझने पर सुधार सिंग कहकर छड़ी से,करते थे हथेली पर वार है।
उस वार से हथेली पर ना होते थे कोई घाव है ।
 पर हा डर से ही सही सिख जाते, वो सिखाना चाहते थे जो हर बात है ।
साधारण सा दिखने वाला वो शख्स,हां वो शख्स मेरे आचार्य है ।
   Happy teachers day😊🙏💐 #teachersday2020 happy teachers day💐😊🙏
#nojoto#hindi साधारण सा दिखने वाला वो शख्स हां वो शख्स मेरे आचार्य है।........
शस्त्र भी उनके पास है,नितियां भी हजार है ।
नही वो कोई द्रोणाचार्य,ना वो चाणक्य के भाँति कोई महान है ।
ज्ञान रूपी दीपक से अपने,सबके जीवन को प्रकाशित करना उनका कार्य है 
साधरण सा दिखने वाला वो शख्स,हां वो शख्स मेरे आचार्य है।

जो सरलता से सिखाते हमको, लगता था उनका सरल स्वभाव है।
नही समझने पर सुधार सिंग कहकर छड़ी से,करते थे हथेली पर वार है।
उस वार से हथेली पर ना होते थे कोई घाव है ।
 पर हा डर से ही सही सिख जाते, वो सिखाना चाहते थे जो हर बात है ।
साधारण सा दिखने वाला वो शख्स,हां वो शख्स मेरे आचार्य है ।
   Happy teachers day😊🙏💐 #teachersday2020 happy teachers day💐😊🙏
#nojoto#hindi साधारण सा दिखने वाला वो शख्स हां वो शख्स मेरे आचार्य है।........

#teachersday2020 happy teachers day💐😊🙏 nojoto#Hindi साधारण सा दिखने वाला वो शख्स हां वो शख्स मेरे आचार्य है।........