जाते हो देश की सेवा को तुम पर मान मैं करती हूँ लेकिन तेरी जुदाई में मैं तिल तिल करके मरती हूँ सम्भाल लेती हूँ खुद को मैं देख तेरी तस्वीरों को नित उससे प्रार्थना करती हूँ जो बनाता है तक़दीरों को देश है तेरी ज़िंदगी तो मेरी बंदगी बस है तुं ही देश तुझे सलाम करे मेरी इच्छा है बस ये ही ©Anita Mishra #deshkeveer #nojotonews #Trending #mnkibaat