White कुछ अगर खोया है, तो कुछ अच्छा अवश्य पाएगा भी। वक्त बुरा अगर गुजर गया तो, अच्छा भी अवश्य आएगा ही। जिंदगी अगर चार दिन की है, तो दो दिन कुछ पाएगा भी, और दो दिन कुछ खोएगा भी। उम्र यूं ही आगे बढ़ती तो नहीं रह सकती, यहां पर अगर आया है तो एक दिन अवश्य जाएगा भी।। ©Deepa Ruwali #sad_shayari #SAD #Poetry #लाइफ#life