इस गहरे अंधेरे में मेरा साथ छोड़ ना जाना, इन कमज़ोर पलों में मुझे यूँ रुला के ना जाना (कैप्शन में पढ़ें) इस गहरे अंधेरे में मेरा साथ छोड़ ना जाना, इन कमज़ोर पलों में मुझे यूँ रुला के ना जाना साथ मांगा है मैंने तुमसे बस दो कदमों का, पर तुम मेरा साथ उम्र भर निभा जाना कहने को तो बहुत कुछ कह जाती हूं मैं, बस कभी कबार मेरी ख़ामोशियों को समझ जाना