Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाल जोडा लाने का वादा किया था उसने वो आज मेरे कफन

लाल जोडा लाने का वादा किया था उसने
वो आज मेरे कफन को बुन रहा है, 

मै खामोश हूँ तो क्या हुआ मगर
मेरी हर आह वो ऊपर वाला सुन रहा है,

देकर दिल को दर्द मेरे वो अपना करार ढूंढता है
जाने किस किस मे वो अपनी जा निसार ढूंढता है, 

वादा था उसका कि मेरे हाथो मे वो लाल चूडा सजाएगा 
कोई नही माना तो क्या, वो सबको प्यार से समझाएगा

अब मै अपने दिल को और दिल मुझको समझाता है,
वो गया मेरा चैनो सुकून लेकर,जाने वाला कब लौट कर आता है। #vaada #fake #fakelove #dulhan #laaljoda #broken #brokenheart #lostlove
लाल जोडा लाने का वादा किया था उसने
वो आज मेरे कफन को बुन रहा है, 

मै खामोश हूँ तो क्या हुआ मगर
मेरी हर आह वो ऊपर वाला सुन रहा है,

देकर दिल को दर्द मेरे वो अपना करार ढूंढता है
जाने किस किस मे वो अपनी जा निसार ढूंढता है, 

वादा था उसका कि मेरे हाथो मे वो लाल चूडा सजाएगा 
कोई नही माना तो क्या, वो सबको प्यार से समझाएगा

अब मै अपने दिल को और दिल मुझको समझाता है,
वो गया मेरा चैनो सुकून लेकर,जाने वाला कब लौट कर आता है। #vaada #fake #fakelove #dulhan #laaljoda #broken #brokenheart #lostlove