Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये प्रेम भाव का रस है प्रिए हर कोई नहीं पचा पाता

ये प्रेम भाव का रस है प्रिए
हर कोई नहीं पचा पाता

हो कितना भी सीधा साधा
इस रोग से खुद को ना बचा पाता

हो गया जो इक बार को ये
मदहोशी है जगा जाता

गर हो सच्चा तो रंग गहरा चढ़ता
वरना दो दिन में ही है असल रंग दिखलाता

भर दे बड़े से बड़ा ज़ख्म ये
गर हो फरेब तो नासूर है बन जाता

कभी मिलन की खुशी इसमें
कभी वैराग्य के धुन है सुनाता

कभी चट्टान सा मजबूत कर दे तुमको
कभी रेत बनकर बिखराता

ये प्रेम भाव का रस है प्रिए........ #chp#love#after a long time#ishanu
ये प्रेम भाव का रस है प्रिए
हर कोई नहीं पचा पाता

हो कितना भी सीधा साधा
इस रोग से खुद को ना बचा पाता

हो गया जो इक बार को ये
मदहोशी है जगा जाता

गर हो सच्चा तो रंग गहरा चढ़ता
वरना दो दिन में ही है असल रंग दिखलाता

भर दे बड़े से बड़ा ज़ख्म ये
गर हो फरेब तो नासूर है बन जाता

कभी मिलन की खुशी इसमें
कभी वैराग्य के धुन है सुनाता

कभी चट्टान सा मजबूत कर दे तुमको
कभी रेत बनकर बिखराता

ये प्रेम भाव का रस है प्रिए........ #chp#love#after a long time#ishanu
smitaishu8349

s....ishu

New Creator