Nojoto: Largest Storytelling Platform

भुलक्कड़ कहीं की तुम्हें याद करती हूँ मगर कहना भू

भुलक्कड़ कहीं की

तुम्हें याद करती हूँ 
मगर कहना भूल जाती हूँ 
कि मेरे तुम्हारे दरमियान 
नाज़ुक सा कुछ है
जो मुझसे लिपटकर सिमटकर 
रहता है मुझमें
सदैव तुम्हारे लिए
शायद वही नाज़ुक सा कुछ
तुम्हें भी घेर लेता होगा
समेट लेता होगा
मेरे लिए...
और तुम भी मेरी तरह 
हो न
भुलक्कड़ कहीं के।
 भुलक्कड़ कहीं के
भुलक्कड़ कहीं की

तुम्हें याद करती हूँ 
मगर कहना भूल जाती हूँ 
कि मेरे तुम्हारे दरमियान 
नाज़ुक सा कुछ है
जो मुझसे लिपटकर सिमटकर 
रहता है मुझमें
सदैव तुम्हारे लिए
शायद वही नाज़ुक सा कुछ
तुम्हें भी घेर लेता होगा
समेट लेता होगा
मेरे लिए...
और तुम भी मेरी तरह 
हो न
भुलक्कड़ कहीं के।
 भुलक्कड़ कहीं के