Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश के संविधान द्वारा आम नागरिकों को दी गई शक्तियो

देश के संविधान द्वारा आम नागरिकों को दी गई शक्तियों में सरकार की गलत नीतियों का शांतिपूर्ण विरोध करना भी है और हम नागरिकों के अहिंसात्मक और शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ दिलोजान से है । लेकिन पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी के साथ कतई नहीं ।
हिंसा आंदोलन के खत्म होने का कारण भी है और खत्म करने कराने का औजार भी ।
अतः ये शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों का कर्तव्य हो जाता है कि वो ऐसे उपद्रवियों को चिन्हित करें व प्रशाशन के हवाले करें जो उनके आंदोलन को खत्म करना या उनके पक्ष को  हिंसा के माध्यम से कमजोर करना चाहते है ।। 
जय हिंद । जय भारत ।।

देश के संविधान द्वारा आम नागरिकों को दी गई शक्तियों में सरकार की गलत नीतियों का शांतिपूर्ण विरोध करना भी है और हम नागरिकों के अहिंसात्मक और शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ दिलोजान से है । लेकिन पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी के साथ कतई नहीं । हिंसा आंदोलन के खत्म होने का कारण भी है और खत्म करने कराने का औजार भी । अतः ये शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों का कर्तव्य हो जाता है कि वो ऐसे उपद्रवियों को चिन्हित करें व प्रशाशन के हवाले करें जो उनके आंदोलन को खत्म करना या उनके पक्ष को हिंसा के माध्यम से कमजोर करना चाहते है ।। जय हिंद । जय भारत ।। #Quote

221 Views