Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए दुनिया वालों मुझे ना टोको, जो करता हूं वो करने द

ए दुनिया वालों मुझे ना टोको,
जो करता हूं वो करने दो,
ये लफ्ज़ नहीं जज्बात मेरे,
बस आज मुझे तुम कहने दो ,
ख्वाहिश का है जो आशियां,
उसे सपनों से मुझे मरने दो,
ठोकर खाकर अब उठ गया,
बस नजरों से मत गिरने दो,
वैसे तो मरता है हर कोई,
ईमान को ना तुम मरने दो,
मुश्किल है करना जो कहता हूं,
अरे कोशिश तो मुझको करने दो,
ए दुनिया वालों मुझे ना टोको,
जो करता हूं वो करने दो,
ये लफ्ज़ नहीं जज्बात मेरे हैं,
बस आज मुझे तुम कहने दो।।

©Shobhit Bajpai #jajbat #tok #word #shabd 

#World_Speech_Day
ए दुनिया वालों मुझे ना टोको,
जो करता हूं वो करने दो,
ये लफ्ज़ नहीं जज्बात मेरे,
बस आज मुझे तुम कहने दो ,
ख्वाहिश का है जो आशियां,
उसे सपनों से मुझे मरने दो,
ठोकर खाकर अब उठ गया,
बस नजरों से मत गिरने दो,
वैसे तो मरता है हर कोई,
ईमान को ना तुम मरने दो,
मुश्किल है करना जो कहता हूं,
अरे कोशिश तो मुझको करने दो,
ए दुनिया वालों मुझे ना टोको,
जो करता हूं वो करने दो,
ये लफ्ज़ नहीं जज्बात मेरे हैं,
बस आज मुझे तुम कहने दो।।

©Shobhit Bajpai #jajbat #tok #word #shabd 

#World_Speech_Day