रिश्ते सिर्फ बोलकर नहीं जताये जाते ईमानदारी और विश्वास से जिंदा रखे जाते हैं भावना गर हो निभाने की गैरों में भी अपने मिल जाते हैं संभाल कर रखना. ए-दोस्त धागे जैसे कच्चे रेशम से मजबूत रिश्ते को सब इस दुनिया में इक मुसाफिर के सिवा कुछ नहीं #रिश्ते #बचाओ