Nojoto: Largest Storytelling Platform

चुपके-छुपके आधा दिल है तेरे पास, आधा दिल है मेरे

चुपके-छुपके

आधा दिल है तेरे पास, आधा दिल है मेरे पास।
पूरा करें इन्हें मिलाकर, फिर बढ़ायें आगे बात।।

खुला निमंत्रण सबको ही है, अंधेरे में मारा तीर।
आधा दिल है जिसके पास, वो ही है सबसे वीर।।

बकवासों को बंद करो, भड़ास को निकलने दो।
एक तीर चला है अभी, कुछ और भी चलने दो।।

जिन्हें समझ में न आया, वो यहां से फूट ले अब।
मेरे बस की नहीं है,  समझा सकेगा उनको रब।। #codedpoem #codeword #codepoem
चुपके-छुपके

आधा दिल है तेरे पास, आधा दिल है मेरे पास।
पूरा करें इन्हें मिलाकर, फिर बढ़ायें आगे बात।।

खुला निमंत्रण सबको ही है, अंधेरे में मारा तीर।
आधा दिल है जिसके पास, वो ही है सबसे वीर।।

बकवासों को बंद करो, भड़ास को निकलने दो।
एक तीर चला है अभी, कुछ और भी चलने दो।।

जिन्हें समझ में न आया, वो यहां से फूट ले अब।
मेरे बस की नहीं है,  समझा सकेगा उनको रब।। #codedpoem #codeword #codepoem