Nojoto: Largest Storytelling Platform

सरे राह कुछ कहा नहीं। कभी उनके बिन रहा नहीं।। हर

सरे राह कुछ कहा नहीं। 
कभी उनके बिन रहा नहीं।। 
हर वक़्त रहते हैं वो मेरी निगाह में। 
क्यूँ उनको आज तक इसका पता नहीं।।
सांसों में मेरी हैं वो रहते हैं रूह में। 
किस वक़्त मैं करता हूं सजदा अदा नहीं।। 
ख्वाब ओ खयाल में वो शामिल हैं इस तरह। 
 जायेगा ये तसब्बुर मै मानता नहीं।। 
देखो खफा न बैठो, छोड़ो ये बे रूखी अब। 
क्यूँ दिल तुम्हारा मुझको ,पहचानता नहीं।।
                आशुतोष अमन🙏
                ___&&&&&&&&

©Aashutosh Aman.
  #Muhobbatein