Nojoto: Largest Storytelling Platform

#तो हमें अच्छा लगेगा! ❣✍ मैं तो आयी हूँ कई बार आप

#तो हमें अच्छा लगेगा! ❣✍

मैं तो आयी हूँ कई बार आपकी बनाई हदों के पार.. 
अपने प्रेम के पुल से, 
जो तुम भी मिलने की इच्छा जाताओ...तो मुझे अच्छा लगेगा! 

मैंने तो निभाये हैं आपके गढ़े सभी अनुबंध,प्रतिबंध... 
कभी आपके प्रेम को पाने के लिए...
जो तुम भी कभी प्रेम की रीत निभाओ, तो मुझे अच्छा लगेगा! 

मैं जो जताऊँ-बाताऊं वो तो खूब समझते हो आप,
कभी जो आप मेरी खामोशी भी पढ़ पाओ...तो मुझे अच्छा लगेगा!

आपके माथे की इक शिकन पर..गुज़रता है मेरा पूरा दिन फिक्र में,
आपकी बातों में जो कभी मेरा भी जिक्र आये..तो मुझे अच्छा लगेगा! 

हर कोई कहता रहता है हमें
तुम्हारे प्रेम में कितनी दीवानी हूँ मैं
कभी आप भी हमारे प्रेम में दीवाने कहलाओ...., तो हमें अच्छा लगेगा...!!
😊😊✍✍❣

©Preeti Sagar ❣✍तो हमें अच्छा लगेगा!
#touchthesky
#तो हमें अच्छा लगेगा! ❣✍

मैं तो आयी हूँ कई बार आपकी बनाई हदों के पार.. 
अपने प्रेम के पुल से, 
जो तुम भी मिलने की इच्छा जाताओ...तो मुझे अच्छा लगेगा! 

मैंने तो निभाये हैं आपके गढ़े सभी अनुबंध,प्रतिबंध... 
कभी आपके प्रेम को पाने के लिए...
जो तुम भी कभी प्रेम की रीत निभाओ, तो मुझे अच्छा लगेगा! 

मैं जो जताऊँ-बाताऊं वो तो खूब समझते हो आप,
कभी जो आप मेरी खामोशी भी पढ़ पाओ...तो मुझे अच्छा लगेगा!

आपके माथे की इक शिकन पर..गुज़रता है मेरा पूरा दिन फिक्र में,
आपकी बातों में जो कभी मेरा भी जिक्र आये..तो मुझे अच्छा लगेगा! 

हर कोई कहता रहता है हमें
तुम्हारे प्रेम में कितनी दीवानी हूँ मैं
कभी आप भी हमारे प्रेम में दीवाने कहलाओ...., तो हमें अच्छा लगेगा...!!
😊😊✍✍❣

©Preeti Sagar ❣✍तो हमें अच्छा लगेगा!
#touchthesky
preetisagar7797

Preeti sagar

New Creator