फुर्सत जो मिले तो मुझे पढ़ना जरूर ★"एक गरीब एक अमीर से"★ कभी फुर्सत जो मिले तो मुझे पढ़ना जरूर कभी दो पल अपनी दुनिया को को छोड़ मेरी दुनिया को जीना जरूर होते हैं सौ दर्द सभी के ज़िन्दगी में लेकिन कभी मेरे दर्द को भी महसूस करने की कोशिश करना जरूर ,होती हैं हमारे दिल में भी धड़कन उन धड़कनों को तुम गौर से सुनना ज़रूर जब तुम्हे होगा एहसास हमारी तकलीफों का कभी फुर्सत जो मिले तो मुझे पढ़ना ज़रूर ★ ★ #Mujhe_padhna_jarur