#क्यूंकि हमें परवाह नही क्यूँकि हमारा नल चलता रहता हैं और शेविंग होती रहती है हम आज भी घंटों नहाते हुए गाना गाते है आधे ग्लास पानी कि प्यास मे हम पूरा ग्लास भरते है क्यूँकि हमे अभी तक पानी कि कमी जो नही हुई हमारा हलक अभी तक सूखा जो नही पानी ने हमे तरसाया जो नही माना इंसान गलतियों से सीखता है लेकिन कुछ चीज़ो मे गलती ना हो तो बेहतर है क्यूँकि कुछ गलतियां सिखाती नही पछतावा करवाती है "पानी बचाएँ" क्यों कहना पढ़े "क्यूँकि" ?