जिंदगी भी न जाने कब इम्तिहान ले ले! उन मासूमो को क्या पता था कि , विद्या के मंदिर में जिंदगी का इम्तिहान होगा । उन मासूमो को क्या पता था कि, जिंदगी के इम्तिहान मे गडित, विज्ञान के सवाल पूछे नही जाते! जिंदगी के इम्तिहान में सवाल वो पूछे जाते है जो हमे कभी पढ़ाये नही जाते। आखिरी दम तक हर मासूम यही कहता रहा हमे किताबे थोड़ी कम पढ़ाया होता मगर जिंदगी के इम्तिहान के बारे में तो बताया होता। जिंदगी के इम्तिहान #surat#tragedy#rip😢😢😢