Dil Shayari बदल गयी हो तुम, हैरानी नहीं है संग में लिखी ये वो कहानी नहीं है छिपाकर रखना तुझे अंदर अपने मोहब्बत है मेरी ये शैतानी नहीं है मैं बेहद खुश हूँ, ये मत समझना अगर, आंखों में मेरी पानी नहीं है मेरा हिज्र के किस्से सुनाना प्यारी आप बीती है कोई नादानी नहीं है कई इंसान जला दिए इस आग नें मगर किसी को ये बुझानी नहीं है बिल्कुल सच है, मैं बदल गया हूँ तू भी तो अब मेरी दीवानी नहीं है #गुनी... #NojotoQuote #वो_बदली_हम_बदले #वो_बदली_हम_बदले #मोहब्बत #प्यार #इश्क़ #nojoto #nojotohindi #nojotoquote #poem #poetry #shayari #gazal