पता बता दे उस आत्म का हे कान्हे! गर हो कोई "स्वसा" सा प्रिय तेरे जहाँ में है कर्णावती की राखी के धागे जैसा स्नेह जो हुमायूँ भी अकिंचन बढ़ा आया रेतीली धुआँ में ! Dedicating a #testimonial to sarita rana स्वसा - बहन जन्मदिवस की हार्दिक बधाई दीदी...पहले तो क्षमा इस बात के लिए कि हम व्यस्त होने के कारण आपको मुबारकबाद नहीं दे पाये ! और दी ये testi आपको इसलिए भी क्योंकि यहाँ yq पर जो स्थान आपका है मेरे लिए वो किसी का नहीं क्योंकि आपका हमसे रिश्ता बहन का है और हम उनमें से नहीं कि जो सब को बहन तो बोले लेकिन भावनात्मक जुड़ाव न हो ! हम आपको बहन पूरे हृदय से भावनात्मक रूप से कहते है.. क्योंकि हमने हमारी bio में भी लिखा कि चाहे मेरा गुलदस्ता छोटा ही हो लेकिन फूल उसमें सारे गुलाब के है !