आज दिल से आवाज आई, मना ले उसे लेकिन हम असफल रहे, हर बार अलग तरीके से समझाया तुझे लेकिन हम असफल रहे, हर बार बात करने का नया बहाना ढून्ढा लेकिन हम असफल रहे, आज भी बातें हूई उनसे कुछ इस तरह, आज भी उन्हें मनाने मे हम असफल रहे, जिदद थी मेरी तुझे भुलाने की लेकिन तुझे भुलाने मे भी हम असफल रहे, तु तो चाहती है चले जाएं हम तेरी जिंदगी से, बस भगवान करे इस बार मैं नही बस तू सफल रहे! ©Marques Vicky #लेकिन_हम_असफल_रहे #Chandnimittal #kkc