Nojoto: Largest Storytelling Platform

आश्चर्य होता है जब जन्म देने वाले माता पिता और पाल

आश्चर्य होता है जब जन्म देने वाले माता पिता और पालन पोषण करने वाले माता पिता में तुलना होने लगती है, जबकि इनमें तुलना हो सके ये तो संभव ही नहीं है,
एक ने जन्म दिया है तो दूसरे ने जीवनदान दिया है,
एक ने शरीर दिया है तो दूसरे ने उसमे एक पवित्र आत्मा का सृजन किया है,
एक ने स्वरूप दिया है तो दूसरे ने उस स्वरूप को अपने संस्कारों से रूपवान बनाया है,
एक ने अपने जैसा आकार दिया है तो दूसरे ने अपने जैसे विचार दिए है,
एक ने अपना अंश दिया है तो दूसरे ने उस अंश से एक काबिल इंसान बनाया है,
एक ने अपने जीवन के नौ महीने दिए है तो दूसरे ने उसके पालन पोषण के लिए अपने जीवन के अनगिनत सालो को गवाया है,
एक अगर इस दुनिया में लाया है तो दूसरे ने जीवन में आने वाली हर मुश्किल से बचाया है,
पालन करने वाले माता पिता का नाम तो संतान की आत्मा से जुड़ जाता है,
इसीलिए ही तो कृष्ण कन्हैया यशोमती मैया का लल्ला कहलाता है।।।।

इसीलिए उनके उपकारों की तुलना मत करो, अगर कुछ करना ही है तो सबका आदर करो, अपने संस्कारों को सार्थक साबित करो।।।। #yqdidi #yqquotes #yqhindi #janm #paalan #upkaar #lifequotes #thoughts
आश्चर्य होता है जब जन्म देने वाले माता पिता और पालन पोषण करने वाले माता पिता में तुलना होने लगती है, जबकि इनमें तुलना हो सके ये तो संभव ही नहीं है,
एक ने जन्म दिया है तो दूसरे ने जीवनदान दिया है,
एक ने शरीर दिया है तो दूसरे ने उसमे एक पवित्र आत्मा का सृजन किया है,
एक ने स्वरूप दिया है तो दूसरे ने उस स्वरूप को अपने संस्कारों से रूपवान बनाया है,
एक ने अपने जैसा आकार दिया है तो दूसरे ने अपने जैसे विचार दिए है,
एक ने अपना अंश दिया है तो दूसरे ने उस अंश से एक काबिल इंसान बनाया है,
एक ने अपने जीवन के नौ महीने दिए है तो दूसरे ने उसके पालन पोषण के लिए अपने जीवन के अनगिनत सालो को गवाया है,
एक अगर इस दुनिया में लाया है तो दूसरे ने जीवन में आने वाली हर मुश्किल से बचाया है,
पालन करने वाले माता पिता का नाम तो संतान की आत्मा से जुड़ जाता है,
इसीलिए ही तो कृष्ण कन्हैया यशोमती मैया का लल्ला कहलाता है।।।।

इसीलिए उनके उपकारों की तुलना मत करो, अगर कुछ करना ही है तो सबका आदर करो, अपने संस्कारों को सार्थक साबित करो।।।। #yqdidi #yqquotes #yqhindi #janm #paalan #upkaar #lifequotes #thoughts