Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहले सा वो अपनत्व तुझमें दिखता ही नहीं है तू खुबसू

पहले सा वो अपनत्व तुझमें दिखता ही नहीं है
तू खुबसूरत था इतना कभी, दिल कहता ही नहीं है
क्या रंगत थी तुझमें, क्या हसीन वो पल था
अपने उस अंदाज में तू अब कभी मिलता ही नहीं है

बन गई ज़िन्दगी तेरी उन सूखे फूलों की तरह
जान तो है पर किरदार तेरा महकता ही नहीं है
जाने क्या दर्द मिला कि तू जी रहा बेजान बनकर
खूबसूरत फूलों की तरह अब तू खिलता ही नहीं है

ऐसा नहीं तू अपनी किस्मत बदल सकता नहीं है
इतना भी कमजोर नहीं कि तूफानों से लड़ सकता नहीं है
वक्त आएगा तेरा भी जब तू महकेगा इन फिज़ाओं में
अब बिन मौसम के बादल भी तो बरसता नहीं है....💫

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #Hope_of_life
#love_u_zindagi💝

#Hope_of_life love_u_zindagi💝 #Motivational

333 Views