Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रूरी तो नहीं कि ख़्वाब पूरे हो सभी, लेकिन ख़्वाब द

 ज़रूरी तो नहीं कि ख़्वाब पूरे हो सभी,
लेकिन ख़्वाब देखना ही छोड़ दे, ये मुमकिन तो नहीं।

माना कि प्यार में दिल को रोना पड़ता है,
लेकिन प्यार करना ही छोड़ दे, ये मुनासिब तो नहीं।

मौत आनी है और आएगी भी एक दिन,
लेकिन यूं डरकर जीना छोड़ दे, ये भी वाज़िब तो नहीं।

ज़िन्दगी का हर मोड़ हर पड़ाव संघर्ष भरा है,
लेकिन क़ामयाबी की उम्मीद ही छोड़ दे, ये ख़्वाहिश तो नहीं।

©Bhavna Dutt
  #उम्मीद