Nojoto: Largest Storytelling Platform

# आपदा से बचाव व राहत कार्यों का | Hindi Video

आपदा से बचाव व राहत कार्यों का मेगा मॉकड्रिल,बनी रूपरेखा 

बहराइच  शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम गोलागंज में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के लिए तैयार पटकथा के अनुसार प्रातः 08ः00 बजे आपदा नियंत्रण केन्द्र में सूचना प्राप्त होाती है नेपाल से छोड़े गये पानी के कारण महसी क्षेत्र से इमरजेन्सी काल प्राप्त होते ही सभी अधिकारी इन्सिडेन्ट कमाण्डर व प्लानिंग सेक्शन चीफ/मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में घटना स्थल पर रवाना हो गये।
घटना स्थल सिलौटा में नेपाल राष्ट्र से पानी आने के कारण बाढ़ से गॉव में पानी भर जाता है। ऐसी परिस्थिति में सबसे पहले एनडीआरएफ, एस.एस.बी. व फ्लड पी.ए.सी. के जवानों ने पब्लिक एैड्रेस सिस्टम से लोगों को आगाह किया गया कि इस क्षेत्र में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है, परन्तु आप लोग घबराएं नहीं। सभी पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए पूरा जिला प्रशासन मौजूद है। मॉकड्रिल की मुख्य विशेषता यह रही कि बाढ़ के पानी से घिरे गांव के लोगों को रेस्क्यू कर बाहर लाया गया। पूर्वाभ्यास के दूसरे सेनारियों में ग्रामवासियों से भरी नाव ओवर लोडिंग के कारण बीच नदी में पलट जाती है और सवार लोग डूबने लगते हैं। पानी में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, एस.डी.आर.एफ., एस.एस.बी., व फ्लड पी.ए.सी. के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू आपरेशन कर डूब रहे लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर लेकर आयें। यहां पर सर्वप्रथम चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा पानी से निकाले गये लोगों का स्वास्थ परिीक्षण कर प्राथमिक उपचार के उपरान्त जीवनरक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेन्स पर सवार चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया। मॉकड्रिल के तीसरे सेनारियों में रेस्क्यू टीम की खुद ही नाव पलट जाती है। नाव पर सवार जवानों द्वारा खुद को सुरक्षित रखते हुए पानी में ही नाव को सीधा स्वयं को बचाया गया। जबकि चौथे सेनारियों में बाढ़ प्रभावित लोगों के मवेशियों को किनारे पर लाया गया। नदी के किनारे मौजूद पशुपालन विभाग की टीम ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार किया गया। 
मॉकड्रिल स्थल पर मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य यह है कि हम वास्तविक आपदा आने से पूर्व ही उन्हीं परिस्थितियों का सामना करते हुए राहत व बचाव कार्यों को सम्पन्न कराकर अपनी तैयारियों को परख लें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा मॉक ड्रिल के लिए बेहतर तैयारी क
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon5

आपदा से बचाव व राहत कार्यों का मेगा मॉकड्रिल,बनी रूपरेखा बहराइच शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम गोलागंज में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के लिए तैयार पटकथा के अनुसार प्रातः 08ः00 बजे आपदा नियंत्रण केन्द्र में सूचना प्राप्त होाती है नेपाल से छोड़े गये पानी के कारण महसी क्षेत्र से इमरजेन्सी काल प्राप्त होते ही सभी अधिकारी इन्सिडेन्ट कमाण्डर व प्लानिंग सेक्शन चीफ/मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में घटना स्थल पर रवाना हो गये। घटना स्थल सिलौटा में नेपाल राष्ट्र से पानी आने के कारण बाढ़ से गॉव में पानी भर जाता है। ऐसी परिस्थिति में सबसे पहले एनडीआरएफ, एस.एस.बी. व फ्लड पी.ए.सी. के जवानों ने पब्लिक एैड्रेस सिस्टम से लोगों को आगाह किया गया कि इस क्षेत्र में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है, परन्तु आप लोग घबराएं नहीं। सभी पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए पूरा जिला प्रशासन मौजूद है। मॉकड्रिल की मुख्य विशेषता यह रही कि बाढ़ के पानी से घिरे गांव के लोगों को रेस्क्यू कर बाहर लाया गया। पूर्वाभ्यास के दूसरे सेनारियों में ग्रामवासियों से भरी नाव ओवर लोडिंग के कारण बीच नदी में पलट जाती है और सवार लोग डूबने लगते हैं। पानी में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, एस.डी.आर.एफ., एस.एस.बी., व फ्लड पी.ए.सी. के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू आपरेशन कर डूब रहे लोगों को सुरक्षित नदी से बाहर लेकर आयें। यहां पर सर्वप्रथम चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा पानी से निकाले गये लोगों का स्वास्थ परिीक्षण कर प्राथमिक उपचार के उपरान्त जीवनरक्षक उपकरणों से सुसज्जित एम्बुलेन्स पर सवार चिकित्सालय के लिए रवाना किया गया। मॉकड्रिल के तीसरे सेनारियों में रेस्क्यू टीम की खुद ही नाव पलट जाती है। नाव पर सवार जवानों द्वारा खुद को सुरक्षित रखते हुए पानी में ही नाव को सीधा स्वयं को बचाया गया। जबकि चौथे सेनारियों में बाढ़ प्रभावित लोगों के मवेशियों को किनारे पर लाया गया। नदी के किनारे मौजूद पशुपालन विभाग की टीम ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण उपचार किया गया। मॉकड्रिल स्थल पर मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि मॉकड्रिल का उद्देश्य यह है कि हम वास्तविक आपदा आने से पूर्व ही उन्हीं परिस्थितियों का सामना करते हुए राहत व बचाव कार्यों को सम्पन्न कराकर अपनी तैयारियों को परख लें। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा मॉक ड्रिल के लिए बेहतर तैयारी क #न्यूज़

27 Views