जय जवान, जय किसान नारा ये तुम्हीं ने दिया था, जय जवान,जय किसान। सरल सी जिंदगी थी आपकी, सादगी थी आपकी पहचान। देश को गर्वित किया आपने, निसंदेह ही आप थे महान। लालच नहीं था कोई भी, न था खुद पे कोई अभिमान। कहाँ कोई आज मिलता है, आप जैसा इस दौर में इंसान। जवानों का जोश भी बढ़ाया, किसानों का किया उत्थान। यूँही नही करता कोई यहाँ, आज भी आपका गुणगान। फख्र से कहते हैं हम श्रीमान, आपने बढ़ाई थी देश की शान। फख्र से कहते हैं हम..! #LalBahadurShastri #लालबहादुरशास्त्री #nojoto