Nojoto: Largest Storytelling Platform

आरज़ू है किसी के साथ बैठ कर बाते कर सके इसीलिए जाक

आरज़ू है किसी के साथ बैठ कर बाते कर सके
इसीलिए जाकर पहाडों की दुनिया में अकेले जाकर बैठ गये 

नहीं है कोई साथ जो दर्द को आधा कर सके
इसलिए हवाओं के आहट के किनारे जाकर बैठ गये 

चुपचाप बैठे है ताकि खुद से बाते कर सके 
इसलिए दुनिया से दूर किसी अन्जान किनारे पर आकर बैठ गये 

आया एक हवा का झोंका मेरे पास ताकि मुझसे बात कर सके
और वो भी हमारे साथ दर्द- ए- तन्हाई की बात लेकर बैठ गये 

बहुत से तरीके अपनाए हवा ने ताकि हमे थोड़ा समझा सके 
लेकिन हम भी आँखो में आँसू लिए उसके कंधो पर सर रख कर बैठ गये

 आये थे यहां ताकि सब कुछ भूल कर मन हल्का कर सके
लेकिन फिर दुबारा उनकी ही यादो की किताब को खोल कर बैठ गये 
✍️ ✍️ Dimple Panchal
आरज़ू है किसी के साथ बैठ कर बाते कर सके
इसीलिए जाकर पहाडों की दुनिया में अकेले जाकर बैठ गये 

नहीं है कोई साथ जो दर्द को आधा कर सके
इसलिए हवाओं के आहट के किनारे जाकर बैठ गये 

चुपचाप बैठे है ताकि खुद से बाते कर सके 
इसलिए दुनिया से दूर किसी अन्जान किनारे पर आकर बैठ गये 

आया एक हवा का झोंका मेरे पास ताकि मुझसे बात कर सके
और वो भी हमारे साथ दर्द- ए- तन्हाई की बात लेकर बैठ गये 

बहुत से तरीके अपनाए हवा ने ताकि हमे थोड़ा समझा सके 
लेकिन हम भी आँखो में आँसू लिए उसके कंधो पर सर रख कर बैठ गये

 आये थे यहां ताकि सब कुछ भूल कर मन हल्का कर सके
लेकिन फिर दुबारा उनकी ही यादो की किताब को खोल कर बैठ गये 
✍️ ✍️ Dimple Panchal
dimplelohar4873

Dimple Lohar

New Creator