देर से ही सही तुम्हें अपनी गलती का एहसास तो हुआ , हम इंसान है भगवान तो नहीं । हमको लगा हमसे कभी कोई गलती हो नहीं सकती , धूप के बाद कभी छांव हो नहीं सकती । पर यह प्रकृति का नियम है साहब , जो गया है उसे वापस लौट कर आना ही पड़ेगा । पर कुछ लोग अपने अहंकार में जाकर भी वापस नहीं आते , बाद में पछताते हैं जो खो कर भी कभी मिल नहीं पाते । पर अच्छा है तुमको अपनी गलती का एहसास जल्दी हुआ , हमने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी । खुशियों का दामन पकड़ने की उम्मीद ही छोड़ दी थी , पर ना जाने कहां से उम्मीद की एक किरण जगी । और देखो तुम अब वापस आ गए , आए तो आए पर कभी ना जाने के लिए । #LostInNature #Ego😏 #egoless #egowins