Nojoto: Largest Storytelling Platform

दरमियाँ एक तालाब था जो नदी-सा बहता था अब कंक्र

दरमियाँ एक तालाब था 

जो नदी-सा बहता था 

अब कंक्रीट के महल हैं दरमियाँ 

जो पानी की क़ब्र पर उगे हैं 

यूँ ही नहीं गँवाया 

शहरों ने आँखों का पानी 

चुराई हुई मिट्टी डालकर 

सुखाया गया है 

इंतज़ार किया है शिद्दत से 

शहर ने 

तब से सिलसिले हैं 

प्यास के 

तरसता है शहर पानी के लिए 

दर-ब-दर भटकते हैं शहरी 

आँखों में पानी की ख़्वाहिश लिए।

©Uma sharma
  #Crescent  priyanshu singh chahar Madhusudan Shrivastava AK Haryanvi Sircastic Saurabh Shiv Narayan Saxena