Nojoto: Largest Storytelling Platform

पता हैं मुझे आज मां आप हकीकत मैं मेरे साथ नहीं हो

पता हैं मुझे आज मां आप हकीकत मैं मेरे साथ 
नहीं हों पर मां यादों में आप हमेशा साथ हों 
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं, 
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है
चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है
ओर मां जब भी दोबारा इस दुनियां में आऊं
तो बस तेरा ही बेटा बनकर आऊ मां

महादेव दुनियां में सभी बच्चो की माताओं 
को हमेशा सलामत रखना

©Manpreet Gurjar
  #Happy_Mothers_Day