पापाजी आज आपका बात गलत हो गया एक बेटी का डोली और अर्थी उसके मायके से है निकला। गलती उसकी कोई नहीं थी बस जिस हाथ मे उसका हाथ सौपा गया था उसने उसका साथ छोड़ दिया। वजह सुनोगे आप ,वजह पुरानी ही है जो कई वर्षों से लड़कियों की क़ातिल है कमाल तो यह है कौई कुछ नहीं कर पा रहा इस क़ातिल को कोई सजा नहीं दे पा रहा। पापाजी आज आपका बात गलत हो गया #पापाजी आज आपका बात ग़लत हो गया