Nojoto: Largest Storytelling Platform

$$ प्यार जीवन को पल-पल हर पल बदल देता है, इसे पाने

$$ प्यार जीवन को पल-पल हर पल बदल देता है, इसे पाने के लिए हर इंसान उम्र निकाल देता है, जीवन में इंसान के लिए प्यार शब्द मात्र है लेकिन रिश्ते अलग-अलग होते हैं, प्यार पाने की चाहत हर किसी की होती है, मगर जीवन निकल जाता एक पल प्यार पाने को, ना मिलना इंसान का अहंकार है, मगर जिंदगी तो समझौते से चलती है, यह समझने में इंसान की जिंदगी गुज़र जाती है, यहीं से जिंदगी शुरू यहीं पर जिंदगी की खत्म हो जाती है..
$$ @mit $$

©Amit Gorakhpuri
  #love4life❤️2K24$$:@mit $$

love4life❤️2K24$$:@mit $$ #ज़िन्दगी

72 Views