गर्मी में सब बेहाल है गर्म लू का भी कमाल है कोक थम्प अप भी बेकार है बस एक ठंडे पानी की तलाश है पसीना जमकर बह रहा पानी वो भी कम कर रहा बीमारीयो ने डाला डेरा है सबमे छाया उल्टियों को बसेरा है कुछ रहम करो सूर्य देवता नही झेला जा रहा कहर तेरा इन धूप के धागों को पिरो लो कुछ ठंडी छाँव की रहम कर दो...!! #qsstichonpic2049 #yqdidi #yqbaba #grmi #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquote #yourquotediary