कभी तुम ब्लॉक करते हो कभी तुम बात करते हो, न जाने ऐसा क्यूं तुम मेरे साथ करते हो ! थक गया हूँ तेरा इंतजार करते करते, न बेरुखी से न खुशी से मुलाकात करते हो ! जानते हो तुम जज़्बात और हालत दिल की मेरी, फिर भी न जाने क्यों तुम सवालात करते हो !! ©कुमार नीरज #ब्लॉक#block#बात