Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक रास्ता ऐसा भी था कांटों से भरा हुआ एक रास्ता ऐस

एक रास्ता ऐसा भी था
कांटों से भरा हुआ
एक रास्ता ऐसा भी था
फूलों से लदा पड़ा

मैं चलता रहा
अंदर से कभी तड़पता हुआ
दिल से कभी चहकता हुआ
कभी कांटो पर
कभी फूलों के बीच

कभी राहों ने तन्हा छोड़ दिया
कभी मंज़िलों ने अपनी तरफ मोड़ लिया!
चलना था ,चलता ही रहा...

रास्तों पर तन्हा था
दिल में मग़र एक सपना था
दूर था बहोत खड़ा
हाथों को फैलाये कोई अपना था।

मिलना था उससे!
गुमाँ नहीं मग़र
वक़्त मेरा,
कितना था

एक रास्ता ऐसा भी था
एक रास्ता ऐसा भी था।।

✍️✍️मुर्तज़ा




 एक रास्ता ऐसा भी था...
#एकरास्ता #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
एक रास्ता ऐसा भी था
कांटों से भरा हुआ
एक रास्ता ऐसा भी था
फूलों से लदा पड़ा

मैं चलता रहा
अंदर से कभी तड़पता हुआ
दिल से कभी चहकता हुआ
कभी कांटो पर
कभी फूलों के बीच

कभी राहों ने तन्हा छोड़ दिया
कभी मंज़िलों ने अपनी तरफ मोड़ लिया!
चलना था ,चलता ही रहा...

रास्तों पर तन्हा था
दिल में मग़र एक सपना था
दूर था बहोत खड़ा
हाथों को फैलाये कोई अपना था।

मिलना था उससे!
गुमाँ नहीं मग़र
वक़्त मेरा,
कितना था

एक रास्ता ऐसा भी था
एक रास्ता ऐसा भी था।।

✍️✍️मुर्तज़ा




 एक रास्ता ऐसा भी था...
#एकरास्ता #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
murtazaali2725

Murtaza Ali

New Creator