वो कई साल पहले की मुलाकात जब तुमसे पहली दफा नज़र टकराई थी यूं ही नहीं मिले थे हम दोनों खुद ऊपर वाले ने तेरी मेरी ये जोड़ी बनाई थी वक्त गुजर जाता है, पर ये प्यार वही है मेरे दिल में तेरे होने का एहसास वही है कल भी वही धड़कन थी आज भी वही है जो तूने मुझे सुनाई थी आज भी याद है इस रिश्ते को निभाने की कसम जो हम दोनों ने खाई थी कैसे टूटता ये रिश्ता हमारा भरोसे पर टिका था ये साथ हमारा ना मुझे किसी की चाहत ना उसे किसी की चाहत एक दूसरे के साथ से है दोनोको राहत ना टूटेगा ये रिश्ता ना छूटेगा साथ रहेगा हमेशा हाथों में हाथ ❤️❤️🥰 #yogita ©Poetess Yogita Tiwari #Chhuan