White गुज़र जानी है ज़िन्दगी आहिस्ता आहिस्ता, तुम्हारे साथ का साया चाहिये..! मोहब्बत मेरी मुकम्मल कर के, मेरी जान मेरे हो जाइये..! तुम रहते हो ख़्यालों में, ख़्वाबों को हक़ीक़त बनाईये..! थोड़ी सुन कर दिली हमारी तमन्ना, कुछ अपनी हमें सुनाईये..! हम हैं तुम्हारे सच्चे साथी, औरों के कहने पे न आज़माईये..! जैसे दो पँछी प्रेम में क़ैद, वैसा इश्क़ हमसे निभाईये..! खुले हैं द्वार दिल में पधार, तक़दीर की तस्वीर सजाइये..! तोहफ़े में दिल दिया तुमको, जान-ए-मन इसे अपनाईये..! ©SHIVA KANT(Shayar) #love_shayari #khayalonme