Nojoto: Largest Storytelling Platform

पराजय और असफलता असफलता और पराजय से हमें दो बातें

पराजय और असफलता  असफलता और पराजय से हमें दो बातें सीखने को मिलती हैं पहली कि कम से कम हम उन लोगों में नहीं आते जिन्होंने प्रयास ही नहीं किया।क्योंकि जो चलने की कोशिश करेगा वही गिरेगा जो चलने की कोशिश करेगा ही नहीं गिरेगा कैसे?दूसरी यह कि हम संपूर्ण नहीं है हमें भी पराजय मिल सकती है चाहे हम कितने ही निपुण क्यों न हों?परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि हम आगे प्रयास ही ना करें।असफलता हमें बताती है कि कहीं कोई कमी रह गई है जिसे हमें अपने अगले प्रयास में दूर करना चाहिए।

©Mineshchauhan #LalaLajpatRai
पराजय और असफलता  असफलता और पराजय से हमें दो बातें सीखने को मिलती हैं पहली कि कम से कम हम उन लोगों में नहीं आते जिन्होंने प्रयास ही नहीं किया।क्योंकि जो चलने की कोशिश करेगा वही गिरेगा जो चलने की कोशिश करेगा ही नहीं गिरेगा कैसे?दूसरी यह कि हम संपूर्ण नहीं है हमें भी पराजय मिल सकती है चाहे हम कितने ही निपुण क्यों न हों?परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि हम आगे प्रयास ही ना करें।असफलता हमें बताती है कि कहीं कोई कमी रह गई है जिसे हमें अपने अगले प्रयास में दूर करना चाहिए।

©Mineshchauhan #LalaLajpatRai