तेरे घर की बगिया हूँ हृदय की धड़कन हूँ। खुशी की वजह हूँ आँगन की रौनक हूँ। दर्द की भागेदार हूँ सुकून में साझेदार हूँ। माँ, मैं तेरी गुड़िया हूँ पिता की नन्ही परी हूँ। भईया की नन्ही शैतान घर-आँगन को ज़िंदा रखती मैं सबमें हिस्सेदार हूँ। #हिस्सेदार हूँ #बेटियाँ 💐💐