जब इस दुनिया में आए थे तो रोते हुए आए थे, जहाँ से हम आए थे - माँ की कोख, वहाँ से तो यह दुनिया बहुत अलग लगी होगी हमें। जैसे ही उम्र बढ़ती है तो हमें इस दुनिया के बारे में और पता चलता है और हम और आगे बढ़ने लगते हैं। अभी जब रोते हुए आए ही थे, तो चलो पूरी ज़िन्दगी हँसते - हँसाते बिता देते हैं। क्या कहते हो दोस्तों ? #हँसतेहँसाते #हँसतेखेलते #हँसो_हँसाओ #yqdidi #yqbaba #yqdidihindi #yqdidihindiquotes