Nojoto: Largest Storytelling Platform

White और मुझे जीतना ही है कभी खुद से कभी औरों से

White और मुझे जीतना ही है
कभी खुद से कभी औरों से 
कभी बारिश से कभी धूप से 
कभी नातों से कभी बातों से 
और मुझे जितना ही है 

और मुझे जीतना ही है 
कभी मेरे अंदर से कभी बाहर से 
कभी नदी से कभी पहाड़ से 
कभी गहराई से कभी आसमां से 
और मुझे जीतना ही है

और मुझे जीतना ही है 
कभी अंधेर से कभी अंधकार से 
कभी तूफ़ान से कभी बहार से 
कभी सच से कभी झूठ से 
मुझे जीतना ही है

और मुझे जीतना ही है 
कभी लकीरों से कभी लहरों से 
कभी रातों से कभी अपनों के सातों 
कभी मुश्किलों से सीधे साधे रास्तों से
और मुझे जीतना ही है

©( prahlad Singh )( feeling writer) #GoodMorning #मेरी कविता
White और मुझे जीतना ही है
कभी खुद से कभी औरों से 
कभी बारिश से कभी धूप से 
कभी नातों से कभी बातों से 
और मुझे जितना ही है 

और मुझे जीतना ही है 
कभी मेरे अंदर से कभी बाहर से 
कभी नदी से कभी पहाड़ से 
कभी गहराई से कभी आसमां से 
और मुझे जीतना ही है

और मुझे जीतना ही है 
कभी अंधेर से कभी अंधकार से 
कभी तूफ़ान से कभी बहार से 
कभी सच से कभी झूठ से 
मुझे जीतना ही है

और मुझे जीतना ही है 
कभी लकीरों से कभी लहरों से 
कभी रातों से कभी अपनों के सातों 
कभी मुश्किलों से सीधे साधे रास्तों से
और मुझे जीतना ही है

©( prahlad Singh )( feeling writer) #GoodMorning #मेरी कविता