Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नयी सरकारें दोगले चहरे। चोरों को सह सरीफों प

White नयी सरकारें दोगले चहरे।
चोरों को सह सरीफों पें पहरे।।
नाम धर्म का,कर्म से सब के सप लुटेरे।
जिससे बचे हुए है,
उसे ही बदलने की बात,करें ये शाम सवेरे। 
पर क्या जोरी करें तुझसे ए-तानाशाह,तू क्यों ना नजरें फेरे।
जब समाज में बैठे हैं अंधे,
और बनाए रखना चाहते हैं अंधेरे।।
तभी तो अंधी जनता साथ हैं तेरे।
नहीं तो कह दे अलविदा,बहुत आते हैं जैसे तेरे।।

©Jorwal
  #where_is_my_train  Santosh Narwar Aligarh Anshu writer Rakesh Srivastava Praveen Storyteller saloni toke alfazon ki khumari