Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी बहनें मेरी कलाई पर जो अपना प्यार बांधती हैं,

मेरी बहनें मेरी कलाई पर जो अपना प्यार बांधती हैं,
बदले में बस थोड़ा सा समय और कोई उपहार मांगती हैं,
ये सिर्फ एक राखी नहीं है ये मेरे लिए मेरी बहनों का प्यार है,
माना अब भी हमारे वही बीच खींचा तानी और झगड़े हजार है,

अब भी वो मेरी सारी बातें समझती और जानती हैं,
मेरी खामियों को वो मुझसे भी ज्यादा पहचानती हैं,
मेरे सपनों,मेरे ख्वाबों पर मुझसे ज्यादा अधिकार है उनका,
इस प्यार को बनाए रखने के लिए गुस्सा भी मुझे स्वीकार है उनका,

आज राखी बांधते हुए भी वो मुझसे मेरी सलामती चाहती हैं,
ये पागल बहनें मेरी कलाई पर अपना ढेर सारा प्यार बांधती हैं।

:—😍✍️@my_pen_my_strength😍✍️—: आज राखी बांधते हुए भी वो मुझसे मेरी सलामती चाहती हैं,
ये पागल बहनें मेरी कलाई पर अपना ढेर सारा प्यार बांधती हैं……
#nojototales #rakhi #rakshabandhan #sisterlove #my_pen_my_strength #hindishayari #brothersisterlove
मेरी बहनें मेरी कलाई पर जो अपना प्यार बांधती हैं,
बदले में बस थोड़ा सा समय और कोई उपहार मांगती हैं,
ये सिर्फ एक राखी नहीं है ये मेरे लिए मेरी बहनों का प्यार है,
माना अब भी हमारे वही बीच खींचा तानी और झगड़े हजार है,

अब भी वो मेरी सारी बातें समझती और जानती हैं,
मेरी खामियों को वो मुझसे भी ज्यादा पहचानती हैं,
मेरे सपनों,मेरे ख्वाबों पर मुझसे ज्यादा अधिकार है उनका,
इस प्यार को बनाए रखने के लिए गुस्सा भी मुझे स्वीकार है उनका,

आज राखी बांधते हुए भी वो मुझसे मेरी सलामती चाहती हैं,
ये पागल बहनें मेरी कलाई पर अपना ढेर सारा प्यार बांधती हैं।

:—😍✍️@my_pen_my_strength😍✍️—: आज राखी बांधते हुए भी वो मुझसे मेरी सलामती चाहती हैं,
ये पागल बहनें मेरी कलाई पर अपना ढेर सारा प्यार बांधती हैं……
#nojototales #rakhi #rakshabandhan #sisterlove #my_pen_my_strength #hindishayari #brothersisterlove