Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन में जिसके शिव , होंठों पर राम है उसकी हर मुश्कि

मन में जिसके शिव , होंठों पर राम है
उसकी हर मुश्किल , हर राह आसान हैं

बैरागी जैसा जीवन उनका , माथे पर चमकता चाँद है
कैलाश पर रहते वोह , नीलकंठ जिनका अभिमान हैं

जाटाओं में बहती वफ़ाएं उनकी , पार्वती का वोह गुमान है
जिनकी वजह से प्यार का , नया रूप नया नाम हैं

हर जन्म जिन्होंने किया , एक दूसरे का इंतज़ार है
हर इंसान को सिखाया , करना वफ़ा का इज़हार हैं

काल को घूमते उंगलियों पर जो , महाकाल उनका नाम है
महादेव और माता पार्वती के चरणों में , मेरा शत् शत् प्रणाम हैं

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji शव हूँ मैं भी शिव बिना

शव में शिव का वास है 

शिव है मेरे आराध्य
          और 
मेरा हर अंग शिव का दास हैं
मन में जिसके शिव , होंठों पर राम है
उसकी हर मुश्किल , हर राह आसान हैं

बैरागी जैसा जीवन उनका , माथे पर चमकता चाँद है
कैलाश पर रहते वोह , नीलकंठ जिनका अभिमान हैं

जाटाओं में बहती वफ़ाएं उनकी , पार्वती का वोह गुमान है
जिनकी वजह से प्यार का , नया रूप नया नाम हैं

हर जन्म जिन्होंने किया , एक दूसरे का इंतज़ार है
हर इंसान को सिखाया , करना वफ़ा का इज़हार हैं

काल को घूमते उंगलियों पर जो , महाकाल उनका नाम है
महादेव और माता पार्वती के चरणों में , मेरा शत् शत् प्रणाम हैं

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji शव हूँ मैं भी शिव बिना

शव में शिव का वास है 

शिव है मेरे आराध्य
          और 
मेरा हर अंग शिव का दास हैं
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator