Nojoto: Largest Storytelling Platform

कंकर भरे और खाली रस्ते कर्कश, दोनों और मगर ताली पी

कंकर भरे और खाली रस्ते कर्कश,
दोनों और मगर ताली पीटते दर्शक,
मनोरंजन है मेरा गिरना-उठना भी,
जिंदगी बस यही है,बस कहना नहीं,

एक बादल बेचारा,हो गया था आवारा,
सूखे खेतों का बन गया आँखों का तारा,
जाने कब बरसेगा फिरता-छुपना भी,
जिंदगी बस यही है,बस कहना नहीं,

हवाओं का भी अलग सा ही एक जोर है,
खिड़कियाँ बंद,यह मेहमान कोई और है,
देखा है तुफानों का फितना-झुकना भी,
जिंदगी बस यही है,बस कहना नहीं,

हर दिन अगर नया है,तो फिर क्या है नया,
एक कहानी जिसमें ना थी खुशी ना सदमा,
कागज नया,कहानी लिखना-मुकना भी,
जिंदगी बस यही है,बस कहना नहीं ।। #yqdidi #hindi #life #hindipoetry #yqbhaijan #casual
कंकर भरे और खाली रस्ते कर्कश,
दोनों और मगर ताली पीटते दर्शक,
मनोरंजन है मेरा गिरना-उठना भी,
जिंदगी बस यही है,बस कहना नहीं,

एक बादल बेचारा,हो गया था आवारा,
सूखे खेतों का बन गया आँखों का तारा,
जाने कब बरसेगा फिरता-छुपना भी,
जिंदगी बस यही है,बस कहना नहीं,

हवाओं का भी अलग सा ही एक जोर है,
खिड़कियाँ बंद,यह मेहमान कोई और है,
देखा है तुफानों का फितना-झुकना भी,
जिंदगी बस यही है,बस कहना नहीं,

हर दिन अगर नया है,तो फिर क्या है नया,
एक कहानी जिसमें ना थी खुशी ना सदमा,
कागज नया,कहानी लिखना-मुकना भी,
जिंदगी बस यही है,बस कहना नहीं ।। #yqdidi #hindi #life #hindipoetry #yqbhaijan #casual
namitraturi9359

Namit Raturi

New Creator