Nojoto: Largest Storytelling Platform

सपनों की दुनिया बना रखी है तेरे लिए, मेरी इस दुनि

सपनों की दुनिया बना रखी है  तेरे लिए,
मेरी इस दुनिया में तुम आओ तो सही ।

बिताना चाहता हूं हर लम्हा तेरे संग, 
मेरे संगी बनकर तुम आओ तो सही ।

मुझे हर तरह से समझने वाली तू ही तो है,
सुख दुख का भागी बनने तुम आओ तो सही !!

सुबह की पहली रोशनी रात का आख़िरी ख्वाब तुम हो, 
मेरे जीवन की परछाई बनने तुम आओ तो सही!!

साथ चलते-चलते कट जाएंगे जीवन के रास्ते,
हाथ थामकर साथ चलने तुम आओ तो सही !!

लिखे हुए शब्दों में तो होती है रोज बातें,
नजरों से कुछ कहने तुम आओ तो सही !!

सावन भी सूखा सूखा लगता है तेरे बिना,
मेरे जीवन में हरियाली करने तुम आओ तो सही !!

खूब कर ली बातें मिलों दूर बैठकर,
पास बैठकर बतियाने तुम आओ तो सही !!

बड़ा सुकून मिलेगा तेरी बाहों में आकर,
एक बार बाहों में भर में तुम आओ तो सही !!

पहला और आखरी सपना मेरा तुम ही हो ,
इस सपने को पूरा करने तुम आओ तो सही !!

शब्दों में पिरोकर कितनी ही ख्वाहिश है जताई मैंने  
इन ख्वाहिशों को पूरा करने तुम आओ तो सही । 

घर संसार स्वर्ग हो जाएगा इक तेरे आने से,
मेरे घर की लक्ष्मी बनने तुम आओ तो सही !!
#hindipoetryjunction

©हिंदी शायरियां #Hindipoetryjunction
सपनों की दुनिया बना रखी है  तेरे लिए,
मेरी इस दुनिया में तुम आओ तो सही ।

बिताना चाहता हूं हर लम्हा तेरे संग, 
मेरे संगी बनकर तुम आओ तो सही ।

मुझे हर तरह से समझने वाली तू ही तो है,
सुख दुख का भागी बनने तुम आओ तो सही !!

सुबह की पहली रोशनी रात का आख़िरी ख्वाब तुम हो, 
मेरे जीवन की परछाई बनने तुम आओ तो सही!!

साथ चलते-चलते कट जाएंगे जीवन के रास्ते,
हाथ थामकर साथ चलने तुम आओ तो सही !!

लिखे हुए शब्दों में तो होती है रोज बातें,
नजरों से कुछ कहने तुम आओ तो सही !!

सावन भी सूखा सूखा लगता है तेरे बिना,
मेरे जीवन में हरियाली करने तुम आओ तो सही !!

खूब कर ली बातें मिलों दूर बैठकर,
पास बैठकर बतियाने तुम आओ तो सही !!

बड़ा सुकून मिलेगा तेरी बाहों में आकर,
एक बार बाहों में भर में तुम आओ तो सही !!

पहला और आखरी सपना मेरा तुम ही हो ,
इस सपने को पूरा करने तुम आओ तो सही !!

शब्दों में पिरोकर कितनी ही ख्वाहिश है जताई मैंने  
इन ख्वाहिशों को पूरा करने तुम आओ तो सही । 

घर संसार स्वर्ग हो जाएगा इक तेरे आने से,
मेरे घर की लक्ष्मी बनने तुम आओ तो सही !!
#hindipoetryjunction

©हिंदी शायरियां #Hindipoetryjunction