Nojoto: Largest Storytelling Platform

2 Years of मेरा जमीं से रिश्ता जुड़ा है कुछ | Hin

2 Years of Nojoto मेरा जमीं से रिश्ता जुड़ा है कुछ ऐसे,
उड़ती पतंग से जुड़ा हो कोई धागा जैसे,
मेरा अस्तित्व ही कुछ नहीं है इसके बिना,
जमीं से ही मिलती हो मुझे मेरी पहचान जैसे,

मेरी इन ऊंचाइयों को सहारा दिया है इसने,
मेरी नादानियों को भी बर्दाश्त किया है इसने,
मैं लहरों से जूझता हुआ कोई नाविक था कभी,
मेरे सपनों,मेरे ख्वाबों को किनारा दिया है इसने,

जिस्म से जुड़ी है अब तक मेरी जान जैसे,
मेरा इस जमीं से ये रिश्ता जुड़ा है कुछ ऐसे।

:—🙇✍️@my_pen_my_strength✍️🙇—: सुप्रभात।
हम चाहे कितनी भी ऊँचाई पर क्यों न पहुँच जाएँ लेकिन ज़मीं से अपना रिश्ता नहीं तोड़ सकते।
#ज़मींसेरिश्ता #nojoto #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #bond  #soil #earth
2 Years of Nojoto मेरा जमीं से रिश्ता जुड़ा है कुछ ऐसे,
उड़ती पतंग से जुड़ा हो कोई धागा जैसे,
मेरा अस्तित्व ही कुछ नहीं है इसके बिना,
जमीं से ही मिलती हो मुझे मेरी पहचान जैसे,

मेरी इन ऊंचाइयों को सहारा दिया है इसने,
मेरी नादानियों को भी बर्दाश्त किया है इसने,
मैं लहरों से जूझता हुआ कोई नाविक था कभी,
मेरे सपनों,मेरे ख्वाबों को किनारा दिया है इसने,

जिस्म से जुड़ी है अब तक मेरी जान जैसे,
मेरा इस जमीं से ये रिश्ता जुड़ा है कुछ ऐसे।

:—🙇✍️@my_pen_my_strength✍️🙇—: सुप्रभात।
हम चाहे कितनी भी ऊँचाई पर क्यों न पहुँच जाएँ लेकिन ज़मीं से अपना रिश्ता नहीं तोड़ सकते।
#ज़मींसेरिश्ता #nojoto #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #bond  #soil #earth