Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम किसी की दुआ हो तो मुस्कुराओ किसी ने दिल को छु

तुम किसी की दुआ हो तो मुस्कुराओ 
किसी ने दिल को छुआ हो तो मुस्कुराओ

माना रोये हो बहुत तुम किसी की खातिर 
कोई तुम्हारे कारण हँसा हो वो मुस्कुराओ

मोहब्बत छोड़ गई साथ बुरे दिनों में तो क्या 
दोस्त साथ तुम्हारे खड़ा हो तो मुस्कुराओ

छोटा घर, ख्वाईशें छोटी है तो क्या हुआ
 माँ-बाप का सर पे साया हो तो मुस्कुराओ

माना सबकी मदद तुम कर सकते नहीं पर
कभी किसी एक का किया भला हो तो मुस्कुराओ

सबकुछ हार कर भी उम्मीद कभी हारी नहीं
हार कर जीतने का हौसला हो तो मुस्कुराओ

इस अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में
बचपन रखे अंदर जिंदा हो तो मुस्कुराओ

©Kushal #muskurahat 
#Poetry #kavita 
#Nojoto #Hindi 
R Ojha Lalit Saxena Anshu writer भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Puja Udeshi
तुम किसी की दुआ हो तो मुस्कुराओ 
किसी ने दिल को छुआ हो तो मुस्कुराओ

माना रोये हो बहुत तुम किसी की खातिर 
कोई तुम्हारे कारण हँसा हो वो मुस्कुराओ

मोहब्बत छोड़ गई साथ बुरे दिनों में तो क्या 
दोस्त साथ तुम्हारे खड़ा हो तो मुस्कुराओ

छोटा घर, ख्वाईशें छोटी है तो क्या हुआ
 माँ-बाप का सर पे साया हो तो मुस्कुराओ

माना सबकी मदद तुम कर सकते नहीं पर
कभी किसी एक का किया भला हो तो मुस्कुराओ

सबकुछ हार कर भी उम्मीद कभी हारी नहीं
हार कर जीतने का हौसला हो तो मुस्कुराओ

इस अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में
बचपन रखे अंदर जिंदा हो तो मुस्कुराओ

©Kushal #muskurahat 
#Poetry #kavita 
#Nojoto #Hindi 
R Ojha Lalit Saxena Anshu writer भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Puja Udeshi