White कुछ लोग हमें पसंद नहीं करते उन्हें भी मालूम हो कि हमने कौन सा उन्हें दिल से लगाए रखा है.. अगर बिछाए हैं उन्होंने मेरे राह में कांटे तो हमने कौन सा उनके लिए फूलों का सेज बिछाए रखा है.. ज़ुबान अगर तीखी है उनकी तो हमने भी उनके दिए हर ज़ख्म को सीने में छुपाए रखा है। मोहब्बत से बात करने का ढोंग हम भी कर लेते हैं उनसे.. इल्म है हमें उनकी फितरत का इसलिए तो हमने भी उनके लिए पहले से ही कब्र खुदाए रखा है। ©Kalpana Srivastava #कब्र