Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो तुम्हें इश्क़ हो तो बता दो वरना ये सवाल आखरी

सुनो तुम्हें इश्क़ हो तो बता दो
वरना ये सवाल आखरी है। 
मेरा इश्क़ तुम ही हो, और मेरा इश्क़ भी आखरी हैं। 
मुलाकाते सब अधूरी हैं, 
आओ मुलाकाते मुकम्मल करते है, 
वरना ये semester भी आखरी हैं। 
कभी तो नज़रे मिलाओ, यूँ चोरी चोरी देखना क्या जरूरी है। 
सुनो तुम्हें इश्क़ हो तो बता दो, 
वरना ये सवाल आखरी हैं। 
तन्हाई मे तुम्हारी यादें चली आती हैं, 
यादों से कहो अपनी, ख्वाबो मे आया करे। 
पता नही कब कौन-सी रात आखरी हो। 
सुनो तुम्हें इश्क़ हो तो बता दो, 
वरना ये सवाल आखरी हैं।

©Mohd Salman #collegelife #lasttimelove 

#OneSeason  Khushi Kashyap  Bhuvnesh Chakrawal #aakhribaat
सुनो तुम्हें इश्क़ हो तो बता दो
वरना ये सवाल आखरी है। 
मेरा इश्क़ तुम ही हो, और मेरा इश्क़ भी आखरी हैं। 
मुलाकाते सब अधूरी हैं, 
आओ मुलाकाते मुकम्मल करते है, 
वरना ये semester भी आखरी हैं। 
कभी तो नज़रे मिलाओ, यूँ चोरी चोरी देखना क्या जरूरी है। 
सुनो तुम्हें इश्क़ हो तो बता दो, 
वरना ये सवाल आखरी हैं। 
तन्हाई मे तुम्हारी यादें चली आती हैं, 
यादों से कहो अपनी, ख्वाबो मे आया करे। 
पता नही कब कौन-सी रात आखरी हो। 
सुनो तुम्हें इश्क़ हो तो बता दो, 
वरना ये सवाल आखरी हैं।

©Mohd Salman #collegelife #lasttimelove 

#OneSeason  Khushi Kashyap  Bhuvnesh Chakrawal #aakhribaat