Nojoto: Largest Storytelling Platform

(नाकाम शहर) कुछ वक़्त आज मैं नाकामियों के नाम करता

(नाकाम शहर)
कुछ वक़्त आज मैं नाकामियों के नाम करता हूं, सिखाये जिंदगी में जो भी सबक उनके लिए सलाम करता हूं.
उड़ता फिर रहा था जो मेरा ज़ेहन बेफिक्र होकर,उसको फ़िक्र का जाम पिलाने के लिए शुक्रिया करता हूं.
समझता था जो सारी दुनिया अपनी,उस दुनिया का मतलबी रंग दिखाने का शुक्रिया करता हूं.
गिनाते थे माँ बाप जो गलतियां मुझ में,आज खुद की उन ख़ामियों से रूबरू कराने का शुक्रिया करता हूं.
फिरता था जो मोहब्वत का मज़ाक बनाये,आज तन्हाईयों में उस दर्द के एहसास का शुक्रिया करता हूं.
मस्ती में जो वक़्त गवाया,पढ़ाई में न था दिल लगाया,आज वक़्त ने जो वक़्त पढ़ाया,इस सबक को याद करता हूं.
करी बेवक़्त ज़िद नौकरियों का मज़ाक उड़ाया,आज दो वक्त पेट के लिए फिर ख़ुद को बिकता पाया.
बनाये थे जो दोस्त सारथी,सब हुए स्वार्थी,अकेला खड़ा फिर खुद को अकेला ही पाया.
मंज़िल ढूंढता रहा,वीरानों में बिखरता रहा,एक दिन सामने कुछ लिखा पाया (तेरा तेरा कुछ नहीं जो कुछ है मेरा) मन में फिर ख़याल आया ईबादत से दिल लगाया, ख़ुद में एक फ़क़ीर जगाया.
ईबादत मेहरबान हुई इस फ़क़ीर की क़लम फिर जवान हुई,लिखते लिखते अमन कुछ ऐसा खोया जो आंखों से ना बहा कभी आज मेरे लफ़्ज़ों ने वो अश्क बहाया।। #MeraShehar Follow more such stories on @Nojotoapp
#writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Bhupinder Kaur Satyaprem Upadhyay Internet Jockey #suman# varsha swaroop  🧚‍♀️Ruchika🧚‍♀️
(नाकाम शहर)
कुछ वक़्त आज मैं नाकामियों के नाम करता हूं, सिखाये जिंदगी में जो भी सबक उनके लिए सलाम करता हूं.
उड़ता फिर रहा था जो मेरा ज़ेहन बेफिक्र होकर,उसको फ़िक्र का जाम पिलाने के लिए शुक्रिया करता हूं.
समझता था जो सारी दुनिया अपनी,उस दुनिया का मतलबी रंग दिखाने का शुक्रिया करता हूं.
गिनाते थे माँ बाप जो गलतियां मुझ में,आज खुद की उन ख़ामियों से रूबरू कराने का शुक्रिया करता हूं.
फिरता था जो मोहब्वत का मज़ाक बनाये,आज तन्हाईयों में उस दर्द के एहसास का शुक्रिया करता हूं.
मस्ती में जो वक़्त गवाया,पढ़ाई में न था दिल लगाया,आज वक़्त ने जो वक़्त पढ़ाया,इस सबक को याद करता हूं.
करी बेवक़्त ज़िद नौकरियों का मज़ाक उड़ाया,आज दो वक्त पेट के लिए फिर ख़ुद को बिकता पाया.
बनाये थे जो दोस्त सारथी,सब हुए स्वार्थी,अकेला खड़ा फिर खुद को अकेला ही पाया.
मंज़िल ढूंढता रहा,वीरानों में बिखरता रहा,एक दिन सामने कुछ लिखा पाया (तेरा तेरा कुछ नहीं जो कुछ है मेरा) मन में फिर ख़याल आया ईबादत से दिल लगाया, ख़ुद में एक फ़क़ीर जगाया.
ईबादत मेहरबान हुई इस फ़क़ीर की क़लम फिर जवान हुई,लिखते लिखते अमन कुछ ऐसा खोया जो आंखों से ना बहा कभी आज मेरे लफ़्ज़ों ने वो अश्क बहाया।। #MeraShehar Follow more such stories on @Nojotoapp
#writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub Bhupinder Kaur Satyaprem Upadhyay Internet Jockey #suman# varsha swaroop  🧚‍♀️Ruchika🧚‍♀️