Nojoto: Largest Storytelling Platform

#DearZindagi वो भी क्या समय था... ☝☝💘 ज

#DearZindagi           वो भी क्या समय था... ☝☝💘
जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे और लोगों से कहते फिरते थे,
 देखो मैंने अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए...😌
जब हमारे पास चार रंगों से लिखने वाली एक पेन हुआ करती थी,
और हम सभी के बटन को एक साथ दबाने की कोशिश किया करते थे....😌
जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..😌
जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे....😌
सोचा करते थे की ये चाँद हमारी साइकिल के पीछे पीछे क्यों चल रहा हैं....😌
लाइट के On/Off वाले स्विच को बीच में अटकाने की कोशिश किया करते थे...😌
फल के बीज को इस डर से नहीं खाते थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए...😌
बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले..😌
फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने की कोशिश करते थे की इसकी लाइट कब बंद होती हैं..😌
सच , बचपन में सोचते हम बड़े क्यों नहीं हो रहे ? 😔 
और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ? 😢 
 
. #Bachpan
#DearZindagi           वो भी क्या समय था... ☝☝💘
जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे और लोगों से कहते फिरते थे,
 देखो मैंने अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए...😌
जब हमारे पास चार रंगों से लिखने वाली एक पेन हुआ करती थी,
और हम सभी के बटन को एक साथ दबाने की कोशिश किया करते थे....😌
जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..😌
जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे....😌
सोचा करते थे की ये चाँद हमारी साइकिल के पीछे पीछे क्यों चल रहा हैं....😌
लाइट के On/Off वाले स्विच को बीच में अटकाने की कोशिश किया करते थे...😌
फल के बीज को इस डर से नहीं खाते थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए...😌
बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले..😌
फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने की कोशिश करते थे की इसकी लाइट कब बंद होती हैं..😌
सच , बचपन में सोचते हम बड़े क्यों नहीं हो रहे ? 😔 
और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ? 😢 
 
. #Bachpan